Thursday, May 9Ujala LIve News
Shadow

निषादराज गुह्य की जयंती हर्षोंउल्लास के साथ श्रृंग्वेरपुरधाम में मनाई गई,गुह्य वंशज ने किया माल्यार्पण

Ujala Live

निषादराज गुह्य की जयंती हर्षोंउल्लास के साथ श्रृंग्वेरपुरधाम में मनाई गई,गुह्य वंशज ने किया माल्यार्पण

 

श्रृंग्वेरपुरधाम,प्रयागराज।पौराणिक श्रृंग्वेरपुरधाम मे निषादराज गुह्य की जयंती को धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रथम प्रहर से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन श्रीरामघाट गंगा तट पर किया गया।


श्रृंग्वेरपुरधाम के निषादराज पार्क और राजघाट किले पर भी विशेष आयोजन किया गया।
इसके पूर्व श्रृंग्वेरपुरधाम के श्रीरामघाट पर दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य किया गया। भगवती गंगा की विधिवत आरती उतारी गई।

 


स्थानीय तीर्थ पुरोहित, निषाद समाज और माली समाज ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ो की संख्या मे मौजूद स्थानीय लोगो को सब्जी पूड़ी, फल, शरबत का वितरण किया गया।


निषादराज वंशज डॉ.बी० के० कश्यप “निषाद”, कूलवधू रीता निषाद, राजमाता निर्मला देवी एवं युवराज अथर्व निषाद आदि ने प्रभु श्रीराम के बाल सखा श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज गुह्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आस्था व्यक्त किया।
डॉ कश्यप ने बताया कि निषादराज गुह्य और भगवान राम की अटूट मित्रता विश्व को समरसता का संदेश देतीं है।
कार्यक्रम में श्रृंग्वेरपुर महोत्सव जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी , अरूण द्विवेदी,राष्ट्रीय उद्घोषक संजय पुरुषार्थी, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद नंदा , विभूति नारायण पाण्डेय,कमलेश निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें