
तीर्थराज प्रयागराज को आस पास के जिलों के तीर्थों से जोड़ने की है आवश्यकता-पद्मश्री डॉ0 सुनील जोगी
तीर्थराज प्रयागराज को आस पास के जिलों के तीर्थों से जोड़ने की है आवश्यकता-पद्मश्री डॉ0 सुनील जोगी
उजाला लाइव से डॉ0सुनील जोगी ने की खासबात चीत
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
फोटो-अमित विश्वकर्मा
तीर्थराज प्रयागराज से मेरा नाता वर्षो पुराना है।इस शहर की आबोहवा मुझे खासी पसंद है।ये बातेँ अंतर्राष्ट्रीय कवि व पद्मश्री सहित सैकड़ों सम्मानों से सम्मानित डॉ0 सुनील जोगी ने कही।सुनील जोगी संगम नगरी प्रयागराज के तुलसी पार्क अल्ला पुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करने पहुँचे थे।
सुनील जोगी ने मथुरा में भव्य श्री कृष्ण मंदिर बनाये जाने का समर्थन किया।कहा कि अयोध्या, काशी में भव्य मंदिर बन गया है।तो जन भावना का खयाल करते हुए मथुरा में भी भव्य श्री कृष्ण मंदिर बनना चाहिए।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने ने कहा कि ये क्षण पूरे संतनियो के गौरव का क्षण है राम मंदिर के निमार्ण से ...