Sunday, May 19Ujala LIve News
Shadow

नैनी का अनुष्का आत्महत्या प्रकरण: दबाव में आकर समझौता किया, बेटी की जान गई

Ujala Live

नैनी का अनुष्का आत्महत्या प्रकरण: दबाव में आकर समझौता किया, बेटी की जान गई

नैनी, प्रयागराज। वैद्यनाथ कॉलोनी में इंटर की छात्रा अनुष्का पाण्डेय आत्महत्या प्रकरण में नैनी पुलिस गहन पड़ताल में जुटी है। इसबीच एक गंभीर बात सामने आई है कि अनुष्का को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के खिलाफ उसके पिता विजय कुमार पाण्डेय ने वर्ष 2021 में अप्रैल महीने में भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें इन सभी आरोपी पर घर में घुसकर अनुष्का के साथ छेड़खानी, मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया गया था। बाद में पिता ने दबाव में आकर समझौता कर लिया था। इसकी वजह से आरोपी मनबढ़ हो गये और अनुष्का को फोन कर धमकी, अश्लील संदेश भेज कर ब्लैकमेल करने लगे। बेलगाम आरोपियों से परेशान होकर आखिरकार अनुष्का ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी पीयूष सिंह पुत्र विपिन निवासी सलेमपुर थाना सूर्यगढ़ा बिहार, हाल पता वैद्यनाथ कॉलोनी नैनी को कॉलोनी के गेट संख्या तीन के पास मिर्जापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य दो नामजद आरोपियों की सघन तलाश की जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को कॉलोनी के अपने आवास पर अनुष्का ने फांसी लगा ली थी। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। छात्रा के मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है कॉल डिटेल्स बंगाली जा रही है जल्द ही बहुत सारे तथ्य पुलिस उजागर करेगी। आत्महत्या की घटना के बाद 30 जुलाई को विजय कुमार पांडे ने नैनी कोतवाली में कॉलोनी के प्रीतम सिंह पुत्र विपिन सिंह उसके भाई पीयूष सिंह और दोस्त राजू पांडे के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

1 Comment

  • अभय नाथ मालवीय

    बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें