
महामना के जन्म स्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पुरजोर मांग उठी,सांसद को सौपा ज्ञापन
महामना के जन्म स्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पुरजोर मांग उठी,सांसद को सौपा ज्ञापन
अखिल भारतीय मानवीय सभा प्रयाग के अध्यक्ष अशोक मालवीय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सांसद रीता बहुगुणा जोशी से उनके आवास पर मिला एवं उनसे मांग रखी की महामना मदन मोहन मालवीय जी के जन्म स्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के मीडिया प्रभारी गोपाल जी मालवीय ने बताया कि पर्यटकों के आवागमन हेतु सुंदरीकरण किये जाने एवं कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए की मांग की गई। जिससे विश्व भर में भारत रत्न महामना के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लोग जाने।महामना जिस गली से अपने घर से भारतीय भवन पुस्कालय आया करते थे।उस ऐतिहासिक गली में लोगों ने कब्जा करके घर बनवा लिए जिससे ऐसी ऐतिहासिक गली समाप्त हो गई है।इस गली को पुनर्जीवित करने की जरूरत है।इस अवसर पर अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के प...