Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव धूम धाम से हुआ संपन्न

Ujala Live

 

प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव धूम धाम से हुआ संपन्न

ग्राम पंचायत गेदुराही के प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक की बैठक तथा पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप  जिला मंत्री राजेश तिवारी ने शिरकत की

कोराव प्रयागराज।दिन शनिवार को।सरकार के मंशा के प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में इस वर्ष वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक बैठक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्य सरकार के द्वारा प्रत्येक प्राथमिक एवं जूनियर सरकारी स्कूलों में कराया जा रहा है जिससे अध्यापक एवं अभिभावक का सम्पर्क निरन्तर बना रहे और विद्यार्थियों का शिक्षा जगत में सर्वांगीण विकास हो सके।

इसी क्रम में विकास खण्ड मेजा के गेदुराही ग्राम पंचायत में यह वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बबलू सोनकर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा एवं विशिष्ट अतिथि राजेश तिवारी जिला-मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज रहे।बताते चले पहले दोनों अतिथियों का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया पुनः दोनों अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर जो देशभक्ति के ओत-प्रोत थे जो दोनों अतिथियों को भावविभोर कर दिया।इस कार्यक्रम में बहुत से छात्र-छात्राओं को उनके प्रतिभानुसार पुरस्कृत भी किया गया।डॉ साहब ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा हर मनुष्य के जीवन में अत्यन्त ही जरूरी है क्योकिं शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण करता है तभी देश का विकास होता है।इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री ने कहा शिक्षा ही मानव जीवन का मूलभूत धन है तभी वह जीवन के सभी पड़ाव को ठीक ढंग से पार कर सकता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा सभी अभिभावक को निरन्तर अपने बालक-बालिकाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के प्रति एक अच्छा माहौल बनाये रखना चाहिए।इसी क्रम में प्रधान प्रतिनिधि ने कहा विद्यालय में सभी व्यस्थाओं की परिपूर्णता करना एवं लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर ग्राम पंचायत के सभी बालक-बालिकाओं को शिक्षित बनाना है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक राम राज वर्मा सहित समस्त स्टॉप, राकेश गुप्ता,शिवबाबू,आलोक,इन्द्रबहादुर,अनिल यादव,अजय यादव,रिंकू तिवारी सहित बहुत से अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें