Thursday, May 9Ujala LIve News
Shadow

संगम प्रीमियर लीग फीयरलेस फाइटर चैंपियन,मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय ने दी ट्राफी

Ujala Live

संगम प्रीमियर लीग फीयरलेस फाइटर चैंपियन,मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय ने दी ट्राफी

प्रयागराज।संगम प्रीमियर लीक कैनवस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन खेले गए फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को पुरुष्कार वितरित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व उजाला लाइव और उजाला शिखर के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने कहा कि खेल की कोई उम्र नही होती।अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए।खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलना चाहिए।हिट और फिट रहने के लिए खेल खासा जरूरी है।

संगम प्रीमियर लीग का परेड ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला फीयरलेस फाइटर और एलो पैंथर के बीच खेला गया। एलो पैंथर टास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 26 रन बनाएं दारा ने 5 रन फीयरलेस राहुल ने तीन विकेट प्राप्त किया। यह टारगेट आठ ओवर मे 27 रन बनाकर चैंपियन बनी। सौरव ओझा में 18 रन की महत्वपूर्ण पाली खली और नॉट आउट रहे।

इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में रॉयल ग्रीन पांचवें स्थान पर ग्रैंड वॉरियर चौथे स्थान पर रॉयल ब्लू तीसरे स्थान पर रही रॉयल ब्लू ने लीग के सभी मैच जीत कर टॉप पर रही दूसरे स्थान पर ग्रैंड वारियर तीसरे स्थान पर एलो पैंथर चौथे स्थान पर फ्रिलेस फाइटर रही पहला सेमीफाइनल रॉयल ब्लू वर्सेस फीयरलेस के बीच खेला गया फीयरलेस न का पहले बैटिंग करते हुए 48 रन बनाएं सौरव ओझा ने 24 रन अजय ने 17 रन का योगदान दिया इसके जवाब में रॉयल ब्लू 34 रन पर ऑल आउट हो गई दूसरे सेमीफाइनल में ग्रांट वारियर वर्सेस एलो पैंथर के बीच खेला गया।

एलो पैंथर जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया 12 ओवर में 35 सन ऑल आउट हो गई इसके जवाब पर ग्रैंड वारियर 17 रन ही बना सकी इस प्रतियोगिता में प्रत्येक लीग मैच के मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र भूपेश दिव्या पियूष समर्थ अरविंद अनुराग सुरेंद्र आशुतोष राज सेमीफाइनल में अजय यादव और आनंद रहे।

फाइनल में मैन ऑफ द मैच फेयरलेस के सौरव मैन ऑफ़ द सीरीज रॉयल ब्लू के पीयूष श्रीवास्तव रहे फेयर प्ले ट्रॉफी रॉयल ग्रीन बेस्ट फील्डर रॉयल ग्रीन के अतिम को बेस्ट बॉलर ललित बेस्ट कीपर धारा बेस्ट बल्लेबाज समृद्ध और बेस्ट कैच अनिल ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में अंपायर शिव शंकर निषाद ,सरोवर, प्रवेश श्रीवास्तव, अभिषेक जयसवाल एवं आशीष जयसवाल रहे।

इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका कमल सिंह ,अनुराग सिंह, दारा, इमरान ,भूपेश ,मुकुल और अरविंद की रही । विशिष्ठ अतिथि ब्लू स्टार के मैनेजर अभिषेक ने सभी टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें