Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

आयकर भवन में मनायी गयी गांधी जयन्‍ती

Ujala Live

आयकर भवन में मनायी गयी गांधी जयन्‍ती

आयकर भवन स्थित आयकर सभागार में आज प्रात: 9.30 बजे मुख्य आयकर आयुक्त डा० शिखा दरबारी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त डा० शिखा दरबारी ने कहा कि गांधी जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके जीवन और सिद्धांतों ने इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है, वे सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे। गांधी जी की उदारता और महानता केवल भारत तक ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी विख्यात है। ऐसे महान व्यक्ति के आदर्शों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ घोषित कर दिया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गांधी जी कहते थे कि सभ्य समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक है, उन्‍होने भारतीय समाज से अस्पृश्यता को खत्म करने का भी प्रयास किया। गांधी जी के सपनों को साकार करने हेतु हमारी सरकार लोगों को अपने आस पास साफ-सफाई रखने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चला रही है। कार्यक्रम के दौरान अपर आयकर आयुक्‍त  शिव कुमार राय, अपर आयकर निदेशक जाँच अतुल कुमार पांडेय , आयकर अधिकारी रवि कुमार मेहता, सुब्रतो गुप्‍ता, नन्‍दन कुमार सोनकर , नरेंद्र कुमार वर्मा, श्रीमती पूनम प्रसाद,योगेन्द्र कुमार, योगेश्‍वर राय, नागेन्‍द्र सिंह, , ज्ञानेन्‍द्र कुमार श्रीवास्तव, पुरूषोत्‍तम शर्मा सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें