Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

भारत कि ग्रहणी किसी से कम नहीं:डॉ रश्मि शुक्ला

Ujala Live

भारत कि ग्रहणी किसी से कम नहीं:डॉ रश्मि शुक्ला

प्रयागराज सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान में पंद्रह अगस्त पर ध्वजारोहण किया।इस कार्यक्रम की विशेषता थी कि सभी ग्रहणी ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की अध्यक्षा डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा हम सभी ग्रहणी घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ देश के सभी पर्व चाहे वह किसी भी प्रदेश से संबंधित हो मनाते हैं। हमारा भारत एक है। हम सभी ग्रहणी बढ़ चढ़कर सभी राष्ट्रीय पर्व को मनाते हैं। प्रकार हमारे लिए राष्ट्र घर दोनों सर्वोपरि है। हम अपने देश के लिए तन मन धन सब कुछ समर्पण करने के लिए तैयार रहते हैं। ग्रहणी का यह कर्तव्य है कि वह घर के सभी सदस्यों को सुयोग्य नागरिक बनाए।जिससे राष्ट्र का विकास हो। ग्रहणी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।शिक्षा,संस्कार,प्रेम, स्नेह,शांति,कुशलता सब कुछ ग्रहणी परिवार के हर सदस्य को बताती रहती है।अच्छे संस्कार अपने बच्चों को देना है। सुयोग्य नागरिक बनें इसके लिए उनको समय-समय पर सिखाते रहना है। देश का संपूर्ण विकास हो इसके लिए हर ग्रहणी को अपना प्रयत्न करते रहना है।हमारे बच्चें जो कुछ सीखते हैं उसकी पहली पाठशाला माँ होती है घर से ही वे सीखकर समाज को आगे बढ़ाते हैं। इस बार हम लोगो ने माटी को नमन वीरों को वंदन का कार्यक्रम किया। नीलिमा पाल ने कहा कि देश हमारे लिए सारे जहाँ से अच्छा है । धर्म से ऊपर हमारा राष्ट्र है हमें मिल जुल कर रहना है।इस बार हम सत्तारवाँ स्वतंत्रता दिवस बना रहे हैं।विद्या ने देशभक्ति गीत गया। विद्या,समीना, इंदिरा छाया डोली सुमन शकील अन्नपूर्णा,मोंटू,सिंपल,नीतू,शालू, शेल्वी,संगीता,रश्मि,सुनीता,रचना, सुमन,छाया आदि सभी ने मिलकर अनेकों देशभक्ति से युक्त गीतों को गाया।सबने बड़ा आनंद लिया। स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को बधाई दी। बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के समापन के पश्चात सबने लड्डू जमकर खाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें