Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

पशुओं को भी धरती पर जीने का हक- महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी

Ujala Live

पशुओं को भी धरती पर जीने का हक- महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी

जनहित संघर्ष समिति के द्वारा निकाली गई पशु जनकल्याण यात्रा
, जनहित संघर्ष समिति के द्वारा समाजसेवी अभिलाष केसरवानी के नेतृत्व में पशुओं के संरक्षण को लेकर जमुना चर्च गऊ घाट से पशु जन कल्याण पदयात्रा निकाली गई इस अवसर पर यात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महंत महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी जी ने कहा कि सनातन धर्म में जीव जंतुओं का संरक्षण करना महान कर्तव्य बताया गया है और इस धरती पर मनुष्य के साथ-साथ हर जीव जंतुओं का जीने का हक है इसलिए मानव समाज उनका हक बिल्कुल ना छीने इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी एवं भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने सभी से पशुओं का संरक्षण करने और उनके साथ क्रूरता के साथ व्यवहार ना करने की अपील की
यह पदयात्रा मुट्ठीगंज छोटा चौराहा बड़ा चौराहा से होते हुए राम भवन चौराहे पर समाप्त हुई
यात्रा में प्रमुख रूप पिंकी जायसवाल ,प्रिया श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा ,विवेक अग्रवाल, पूजा जोगी, सचिन विश्वकर्मा, दिनेश यादव, रेखा, प्रकाश, सचिन गुप्ता सुमित केसरवानी, छोटू कनौजिया, गोलू सोनकर, गोपाल, विक्रम चौरसिया ,अजय अग्रहरि पार्षद सतीश केसरवानी पार्षद नीरज टंडन हर्षित केसरवानी कमलेश केसरवानी अखिल सिंह शत्रुघ्न जायसवाल ,हरीश मिश्रा एवं प्रयागराज के सभी समाजसेवी पशु प्रेमी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें