Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन/आयुष विभाग ने प्रयागराज मण्डल के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की

Ujala Live

प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन/आयुष विभाग ने प्रयागराज मण्डल के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की

प्रमुख सचिव ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश,प्रमुख सचिव ने पुराने रिकार्डों की स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने के दिए निर्देश,प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन/आयुष विभाग श्रीमती लीना जौहरी की अध्यक्षता एवं महानिरीक्षक निबन्धन श्रीमती कंचन वर्मा की उपस्थिति में बुधवार को संगम सभागार में प्रयागराज मण्डल के स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव महोदया ने मण्डल के जनपदों की राजस्व प्राप्तियों का परिक्षेत्रवार मासिक, क्रमिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत आय, प्रस्तुत बैनामा एवं अन्य लेखपत्रों में वृद्धि/कमी, स्टाम्प वादों की स्थिति, स्थलीय निरीक्षण की जनपदवार/अधिकारीवार विवरण आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। समीक्षा में जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़ की प्रथम क्वार्टर में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का प्रतिशत कम होने पर राजस्व प्राप्ति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को विगत वर्ष के सापेक्ष माहवार राजस्व प्राप्ति यदि कम होती है, तो विगत वर्ष के आंकड़ों का विस्तृत अध्ययन कर राजस्व वृद्धि के उपाय करने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव महोदया ने सभी उप निबंधकों की जनपद स्तर पर एक कार्यशाला करायी जाने के लिए कहा है, जिसमें विभाग से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन/जीओ की जानकारी दी जाये। उन्होंने सभी उप निबंधकों को सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी रखने एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को वेयर हाउस, गो-डाउन, व्यवसायिक व औद्योगिक गतिविधियों वाले स्थानों पर कौन-कौन सी एक्टीविटी चल रही है, को चिन्हित कर राजस्व वृद्धि की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। स्टाम्प शुल्क के सही मूल्यांकन न होने से सम्बंधित दर्ज मुकदमों की अधिक संख्या व बहुत समय से लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में जिसमें उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश प्राप्त होते है, उन्हें प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उपनिबंधकों को मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से समन्वय कर ब्लाक वाइज नए प्रस्तावित सड़कों, निर्माण कार्यों, प्रोजेक्टों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार स्टाम्प शुल्क की दर का पुर्नमूल्यांकन करें। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आरसी की अद्यतन स्थिति की जांच करते हुए वसूली हुई है या नहीं, की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उपनिबंधकों को अपने कार्यालय को साफ-सुथरा व रिकार्ड रूम व्यवस्थित ढंग से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुराने रिकार्डों की स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता से अपनी निगरानी में व्यवस्थित ढंग से करवाने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव महोदया ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से नए उप निबंधक कार्यालय को बनाये जाने का प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति अवश्य की जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिबंधन  मुनीद्र सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  जगदम्बा सिंह, डीआईजी मुख्यालय पी0एन0 सिंह सहित प्रयागराज मण्डल के सभी जनपदों के एआई एवं उप निबंधकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें