Thursday, May 9Ujala LIve News
Shadow

“श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा” से राममय हुआ दिशा दीप परिसर

Ujala Live

“श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा” से राममय हुआ दिशा दीप परिसर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की अग्रणी रियल स्टेट कंपनी दिशा दीप “3डी ग्रीन सिटी” सरोजनी नगर, लखनऊ के विशाल प्रांगण में विकास की नवीन गाथा का सृजन करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के साथ जन जन की आस्था का मान रखते हुए प्रांगण में भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर की स्थापना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता, श्री लक्ष्मण, पवनसुत हनुमान एवं गणपति गणेश जी के विग्रह का एकादश वेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य प्राण प्रतिष्ठित होना सुनिश्चित हुआ।
“रामोत्सव” कार्यक्रम के क्रम में प्रख्यात भजन गायक एवं बागेश्वर धाम के कृपा पात्र “मिश्रबंधु” ने भक्तिमय व भावप्रवाह भजनों के माध्यम से संपूर्ण परिसर को “राममय” कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से आमंत्रित कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों व श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।
कार्यक्रम का संयोजन व परिकल्पना 3डी ग्रीन सिटी के मुख्य निदेशक राजू श्रीवास्तव एवं निदेशक विनोद मिश्रा की मुख्य रूप से रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसार भारती भारत सरकार के महानिदेशक अनिल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जहाँ भाव अच्छे हो तो राम की कृपा अवश्य होती है।
तृप्ति पवार,मीनाक्षी लेप्चा, जोकी गंगटोक से, साधना श्रीवास्तव, आशीष मालवीय, पवन सिंह गोरखपुर, अरुण यादव, इस्तिफा सिद्दीकी, नूरी सिद्दीकी, नूर सिद्दीकी
सलमान सिद्दीकी, तौहीद राजा,
सदफ अहमद,श्रीप्रकाश यादव,अरविन्द त्रिवेदी, सारांश निगम, पवन श्रीवास्तव, अंशू सिंह, बी.एन.श्रीवास्तव, संजीव प्रधान, चंदन सिंह, संदीप सिंह,
संजय सचान, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव
अमित मिश्रा, मनोज गुप्ता, राजशेखर सिंह,संजीव बाजपेयी
बृजेन्द्र सिंह, अवधेश निषाद,सीता निषाद, राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट श्रेया साहनी आदि की गरिमामयी उपस्थित रही ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रमुख शरद मिश्रा ने किया एवं मंच संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक संजय पुरूषार्थी ने किया और सहयोगी स्वाती सिंह रहीं।
विभिन्न आयोजनों सहित विशाल भण्डारें का आयोजन भी किया गया जहाँ पांच हजार से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें