Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

लोकसभा चुनावों से पूर्व एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

Ujala Live

लोकसभा चुनावों से पूर्व एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

एक शातिर अभियुक्त 21 बने अधबने तमंचे, कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार

रिपोर्ट वैभव पचौरी

एटा। , थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, एक शातिर अभियुक्त 21 बने अधबने तमंचे, कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार। 07 अप्रैल को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब प्रातः 03.30 बजे काली नदी के पास सुनसान इलाके में एक शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए 13 बने तमंचे 315 बोर, 02 बने तमंचे 12 बोर, 06 अधबने तमंचे, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री के मामलों में जेल जा चुके है। अभियुक्तगण पुराने खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं।अभियुक्तगण तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में बेचते हैं और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें