Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नोडल टीचर्स से दिव्यांग बच्चों के नामांकन व चिन्हांकन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया 

Ujala Live

समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नोडल टीचर्स से दिव्यांग बच्चों के नामांकन व चिन्हांकन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया 

प्रयागराज में समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा,खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र (सीपीआई ) में क्रॉस डिसेबिलिटी हेतु नोडल टीचर के द्वितीय चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिसका आरंभ, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत के साथ खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह की अध्यक्षता में समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया l
सर्वप्रथम प्रतिभागियों का पंजीकरण व परिचय एवं प्रशिक्षण मॉडुल -2 व स्टेशनरी का वितरण किया गया ।

दृष्टि दिव्यांग श्रवण दिव्यांग बौद्धिक दिव्यांग एवं अधिगम क्षमता से ग्रसित बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षक प्रविधियां वी कक्षा कक्ष प्रबंधन के बारे में विचार विमर्श, पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में पूनम सिंह स्पेशल एजुकेटर द्वारा चर्चा की गई l नगर में खुलने वाले रिसोर्स सेंटर के बारे में नोडल टीचर्स को बताया गया और उसके कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया l
पूनम सिंह (मास्टर ट्रेनर आईडी) द्वारा निदानात्मक शिक्षण,मार्गदर्शक सिद्धांत के चरण, प्रिंट कांसेप्ट को बढ़ावा देना,मॉडलिंग,डिजिटल टॉकिंग बुक्स दृष्टिकोण साथ पढ़ना, जोड़ी में पढ़ाना,परिचर्चा तथा व्याख्यान के माध्यम से समझ के बारे में चर्चा की गई l पूर्णिमा श्रीवास्तव मास्टर ट्रेनर( वी आई ) द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों से संबंधित ब्रेल लिपि अबेकस ट्रेलर फ्रेम मोबिलिटी पर प्रत्यक्ष रूप से मॉडलिंग द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई l

 


हेमलता चौधरी (मास्टर ट्रेनर आईडी) द्वारा दिव्यांग बच्चों के टीएल एम पर चर्चा, समर्थ ऐप पोर्टल का परिचय, क्रियान्वयन पर समझ व समर्थ मोबाइल ऐप पर आईपी असेसमेंट एवं एक्टिविटी चाइल्ड रजिस्ट्रेशन,स्क्रीनिंग वह अन्य कार्यों पर विस्तार से नोडल अध्यापकों को जानकारी दी गई l अर्चना दुबे (मास्टर ट्रेनर एच आई ) साइन लैंग्वेज के बारे में बताया गया l साइन लैंग्वेज में सभी अध्यापकों को राष्ट्रगान भी कराया गया l प्रशिक्षण के अंत में हेमलता चौधरी (मास्टर ट्रेनर आईडी) द्वारा नोडल टीचर्स को मेडिकल असेसमेंट कैंप,उपकरण मापन एवं वितरण, स्कॉट स्टाइपेंड तथा तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय खेलकूद के बारे में चर्चा की गई l खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नोडल टीचर्स से दिव्यांग बच्चों के नामांकन व चिन्हांकन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें