Thursday, May 9Ujala LIve News
Shadow

सरकारी दीवार को मजहबी रंग में रंगवाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश की शिकायत

Ujala Live

सरकारी दीवार को मजहबी रंग में रंगवाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश की शिकायत

 

प्रयागराज ।अवैध कब्जे के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियन्ता
बाण सागर नहर निर्माण खण्ड
पत्र लिखकर
अवगत कराया है कि आपके अधीन गोविन्दपुर पुलिस चौकी के सामने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों हेतु आवासीय कालोनी स्थित है। उक्त कालोनी के पश्चिमी ओर की दीवार जोकि दरगाह की तरफ जाकर खत्म हो जाती है उस दीवार को दरगाह के मुतवल्लि फिरोज अहमद एवं उसके भाईयों द्वारा कब्जे करने की नियत से सरकारी सम्पत्ति पर हरा रंग का गाडा पेंट चढ़ा दिया है जबकि पूर्व में उस दीवार की ओर जोकि एक सरकारी सम्पत्ति है उस तरफ कर्मचारीगण अपनी दुपहिया वाहन आदि खडा कर देते थे।

परन्तु जबसे उस दीवार को हरे रंग से पेंट कर दिया गया है तब से कब्जेदार द्वारा उस स्थान पर किसी भी तरह का आवागमन नहीं करने दे रहे है।अगर कोई भी भूलवश उस दीवार की ओर जाता है तो वहां का मुतवल्लि अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उन्हे वहां से भगा देता है। जबकि सरकार ने ऐसे सरकारी सम्पत्ति पर कब्जे की नियत रखने वाले के खिलाफ उचित दण्ड देने का प्रावधान किया
है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने नियंत्रणाधीन आवासीय कालोनी को कब्जेदार से मुक्त कराते हुए पुनः उस दीवार को उसी रंग में पुताई करवाने हेतु बाध्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें