Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

128 वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ujala Live

128 वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 
विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों चन्द्र प्रकाश राय, अनिल कुमार एवं  पुष्पेंद्र सिंह के कुशल प्रबंधन द्वारा 128 वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम,अभियांत्रिकी प्रशिक्षण संस्‍थान, कानपुर में दिनांक 05.02.2024 से 09.02.2024 के बीच आयोजित किया गया। अभियांत्रिकी प्रशिक्षण संस्‍थान, कानपुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से 12, प्रयागराज मंडल से 11, झाँसी मंडल से 04 एवं आगरा मंडल से 05 सहित कुल 32 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुराग त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, अनुपम सक्सेना, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (खान पान एवं यात्री सेवा)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, डा. जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (याता)/उत्तर मध्य रेलवे/ प्रयागराज, आशुतोष सिंह, उप मुख्‍य यातायात प्रबंधक /कानपुर, एस0के0 शर्मा, प्राचार्य, अभियांत्रिकी प्रशिक्षण संस्‍थान, कानपुर, आशीष कुमार अग्रवाल, मुख्य सामाग्री प्रबन्धक (निर्माण) /उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, आई0पी0एस0 यादव, सचिव प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय, वरि0 राजभाषा अधिकारी/ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज एवं डा. जे.पी.रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा क्रमशः व्‍यक्तित्‍व का समग्र विकास, अभिप्रेरण, अनुशासन एवं अपील नियम, तनाव प्रबंधन/समूह का गठन एवं लीडरशिप, आचरण नियम, आपूर्ति प्रबंधन, आर.टी.आई., निविदा प्रबंधन टेंडर / अनुबंध में की जाने वाली गलतियां , सतर्कता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विषयों पर व्याखान दिए गए |
उक्त कार्यक्रम में “प्रशिक्षण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया |
उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 09.02.2024 को डा. जे.पी.रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें