Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के कैलेंडर का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया विमोचन

Ujala Live

वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के कैलेंडर का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया विमोचन

 

उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ प्रेस छायाकार जितेंद्र प्रकाश द्वारा प्रकाशित कैलेंडर-2024 का विमोचन किया। ज्ञात हो कि, श्री जीतेंद्र प्रकाश प्रति वर्ष किसी एक थीम पर टेबल कैलेंडर बनाते हैं। वर्तमान वर्ष में इन्होंने वर्ष 2024 के कैलेंडर को प्रयागराज की विश्व प्रसिद्ध श्रृंगार चौकी की थीम पर बनाया है। इस कैलेंडर में प्रसिद्ध श्रृंगार चौकी के बारे मै विस्तृत वर्णन के लिए लेखन सहयोग डॉक्टर अमित मालवीय द्वारा दिया गया है।
श्री जीतेंद्र प्रकाश पिछले पांच वर्षों से कैलेंडर निकाल कर सांस्कृतिक प्रचार और जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क वितरित करते हैं। वर्तमान वर्ष के कैलेंडर की थीम के तहत प्रयागराज में नवरात्र के दौरान प्रसिद्ध रामलीला कमेटियों द्वारा निकाले जाने वाली ऐतिहासिक श्रृंगार चौकियों के विभिन्न पक्षों को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। इसके माध्यम से प्रयाग की इस ऐतिहासिक परंपरा के बारे में फ़ोटोग्राफी के माध्यम से आम जन तक विस्तृत जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस विमोचन के अवसर पर श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीतेंद्र प्रकाश के इस प्रयास को सराहा और सभी फोटो को अत्यंत आकर्षक और जानकारी को रोचक बताया। इस दौरान सीए अनिल गुप्ता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया की नववर्ष के कैलेंडर के माध्यम से आज की युवा शक्ति को सनातन संस्कृति के बारे मै बताया गया है। इस अवसर पर गोपाल जी मालवीय, मोहित पाण्डेय, विकास सिंह, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, वीरेन्द्र प्रकाश, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें