Monday, May 20Ujala LIve News
Shadow

एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट की कमान डॉ0सुशील कुमार सिन्हा को

Ujala Live

एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट की कमान डॉ0सुशील कुमार सिन्हा को

रिपोर्ट-आलोक मालवीय

प्रयागराज।एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की बागडोर अब पेशे से चिकित्सक डॉ0सुशील कुमार सिन्हा के हांथों में आ गई है।सुशील सिन्हा ने कहा है कि वो अपने वादों को पूरा करेंगे।वो मुंशी काली प्रसाद की इक्षाओं की पूर्ति करते हुए एक विश्वविद्यालय का निर्माण कराएंगे।जिससे शिक्षा की अलख और तेज हो सके साथ ही एक बड़ा चिकित्सालय बनवाएंगे।कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की मेम्बर शिप को ऑनलाइन करवाएंगे जिससे सभी कायस्थ इसके मेम्बर बन सकें।

इससे पहले के पी कालेज के सभागार में काउंटिंग शुरू हुई तो खासी गहमा गहमी रही।मुख्य मुकाबला बर्तमान अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह और डॉ0सुशील कुमार सिन्हा के बीच ही रहा।कांटे की टक्कर में डॉ0सुशील 18 वोटों से निर्वाचित घोषित हुए।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी पूर्व आई पी एस प्रमोद कुमार ने डॉ0सुशील कुमार सिन्हा को जीत का सर्टिफिकेट दिया तो ढोल नगाड़ों के साथ समर्थक जश्न मनाने लगे।इससे पहले प्रत्याशी राघवेंद्र नाथ सिंह ने रिकाउंटिग कराई इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक अपने अपने पक्ष में नारे लगाने लगे।जिस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।हंगामें के दौरान एम एल सी डॉ0 के पी श्रीवास्तव और वरिष्ठ नेता कुमार नारायण काउंटिंग स्थल पर मौजूद रहे।जीत के बाद डॉ0 सुशील सिन्हा की पत्नी डॉ0ऋतु सिन्हा ने उन्हें जीत की माला पहनाई और बेटी ने गुलाब का फूल दिया।जीत के बाद निकले जुलुस का जगह जगह स्वागत किया गया।इस अवसर पर अनुराग अस्थाना,सिटीजन हाउसिंग के निशीथ वर्मा,अनिल ग्राफिक्स,शैलेन्द्र मधुर, आभा श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 

डॉक्टर सुशील सिन्हा की जीत लोकतंत्र की और कायस्थ समाज की जीत


जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डॉ सुशील सिंन्हा की जीत को लेकर बधाई दी और कहा कि डॉक्टर सुशील सिंन्हा की जीत लोकतंत्र की और कायस्थ समाज की जीत है और परिवारवाद की हार है और
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी, सुशील जैन, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल,अभिलाष केसरवानी सुमित केसरवानी,सचिन गुप्ता, अभिषेक जैन ,रविंद्र गांधी, सलभ पांडे ,रवि शुक्ला, राजू अग्रवाल तीरथ सिंह एवं समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

अखिल भारतीय युवा खत्री समाज दिल्ली ने बधाई दी

एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डा सुशील कुमार सिन्हा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय युवा खत्री समाज (दिल्ली)की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
डा सुशील कुमार सिन्हा के चुनाव में कायस्थों को एक जुट कर संस्था को एक नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा बहल,राष्ट्रीय उपाध्यछ आनंद जी टंडन(पप्पन जी), प्रदेश अध्यक्ष बृजेश सिडाना,श्रीमति छवि सिंह ने दिल्ली ,प्रयागराज वा बिहार से प्रयागराज आकर डा साहब के समर्थन में धुआंदार प्रचार प्रसार कर विजय श्री दिलवाने में रातो दिन एक किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें